रेखा चंदेल/झंडूता। इंसानियत समाज सुधार एवं विकास समिति डाहड़ ने झंडूता में 18वें रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया।
यह रक्तदान शिविर शिवन्या कैंटीन में हुआ। यह चौथा रक्तदान शिविर था जो कि बिलासपुर एम्स टीम द्वारा किया गया।
रक्तदान शिविर के दौरान इंसानियत संस्था के अध्यक्ष पवन चंदेल ने 12वीं बार रक्तदान किया। इस शिविर में कुल 27 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को फल आदि भेंट किए गए।