कांगड़ा। जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
इस दौरान टीम ने सुनील कुमार उर्फ सोनू (36) पुत्र जय राम, निवासी गांव कोटली, डा० गुनेहड़, तहसील बैजनाथ, जिला कांगड़ा (हि.प्र.), को 19.46 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, 03 नवंबर, 2025 को जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम गश्त पर थी उसी दौरान टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उक्त आरोपी अपने रिहायशी क्वार्टर, सिविल अस्पताल रोड, बैजनाथ में ग्राहकों को चिट्टा बेचने का धंधा करता है तथा हाल ही में पंजाब से चिट्टा लेकर आया है। सूचना के आधार पर जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी के ठिकाने पर छापा मारा और उसे रंगे हाथों काबू किया गया।
आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना बैजनाथ में अभियोग संख्या 146/2025 दिनांक 03.11.2025 के अंतर्गत धारा 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की आवश्यक कानूनी कार्रवाई नियमानुसार प्रगति पर है।
प्राथमिक जांच में यह भी पाया गया कि आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त था और पुलिस द्वारा उस पर निरंतर निगरानी रखी जा रही थी। पुलिस की सतर्कता और जनता के सहयोग से यह कार्रवाई संभव हो सकी।
जिला कांगड़ा पुलिस आमजन से अपील करती है कि नशे और अन्य अवैध कारोबार से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत पुलिस को दें।आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। किसी भी व्यक्ति को जो नशे के अवैध व्यापार में लिप्त पाया जाएगा, कठोर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।