कांगड़ा। जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस ने लक्ष्य (22) पुत्र रशपाल सिंह, निवासी इन्दौरा वार्ड नं. 7, तहसील इन्दौरा, जिला कांगड़ा (हि.प्र.), को 575.01 ग्राम चरस और 27,000 रुपए नकद सहित गिरफ्तार किया।
प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त था और पुलिस की निरंतर निगरानी में था। 03 व 04 नवंबर 2025 की रात को जब जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम गश्त पर थी, उसी दौरान टीम को विश्वसनीय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी हाल ही में चरस की बड़ी खेप लेकर धर्मशाला क्षेत्र में आया है और अपने एक मित्र के रिहायशी क्वार्टर, बड़ोल (नजदीक धर्मशाला) में ठहरा हुआ है।
सूचना की पुष्टि के पश्चात, पुलिस की विशेष टीम ने त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी के ठिकाने पर छापा मारा और उसे रंगे हाथों दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 575.01 ग्राम चरस तथा 27,000 रुपए नकद बरामद किए गए।
आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना धर्मशाला में अभियोग संख्या 173/2025 दिनांक 04.11.2025 के अंतर्गत धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।मामले की आवश्यक कानूनी कार्रवाई नियमानुसार प्रगति पर है।
जिला कांगड़ा पुलिस आमजन से अपील करती है कि नशे और अन्य अवैध कारोबार से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आपकी पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। जो भी व्यक्ति नशे के अवैध व्यापार में लिप्त पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।