ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच नूरपुर जोन की मासिक बैठक प्रदेश अध्यक्ष कृपाल पठानिया की अध्यक्षता जसूर में संपन्न हुई।
बैठक में चेयरमैन बलराम पुरी, जिला कोषाध्यक्ष संसार चंद, प्रेस सचिव शाम सिंह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष जोगिंदर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ हो रही अनदेखी को लेकर सरकार और निगम प्रबंधन के प्रति रोष प्रकट किया। इस बैठक के दौरान बलवीर सिंह राणा ने कल्याण मंच को ज्वाइन किया, जिसका सभी कर्मचारियों ने स्वागत किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल पठानिया ने कहा कि इस मासिक बैठक में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सरकार के प्रति रोष प्रकट किया है, क्योंकि आज जनवरी माह की 12 तारीख हो गई है और एचआरटीसी पेंशनर्स को अभी तक पेंशन नहीं मिली है।
इस बैठक में फैसला लिया गया है कि यह जो लोहड़ी मकर संक्रान्ति का पर्व है, हम सब इसे काली लोहड़ी के रूप में मनाएंगे। हम सरकार को बकाया वित्तीय लाभ को लेकर बार बार जता रहे हैं, जबकि सरकार ने कहा था कि हम पहले सप्ताह में पेंशन का भुगतान कर देंगे, लेकिन सरकार के कान में कोई जू नहीं रेंग रही है।
आज 12 तारीख हो गई है और परिवहन पेंशनरों को अभी तक पेंशन नहीं मिली है। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अगले माह जो राज्य स्तरीय बैठक होगी, उसमें सरकार को घेरने का ठोस निर्णय लिया जाएगा।
हमारी सरकार से अपील है कि हम परिवहन सेवानिवृत्त बुजुर्ग पेंशनर्स को आंदोलन के लिए मजबूर ना करें और हमारा भुगतान तथा समय पर पेंशन का प्रबन्ध तथा समाधान जल्द करे।