ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर के अधीन पड़ते पुलिस थाना फतेहपुर के अंतर्गत जसूर -तलवाड़ा जिला मार्ग पर पड़ते गनोड़ में पिकअप और स्कूटी की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस थाना फतेहपुर के प्रभारी पवन गुप्ता ने बताया कि स्कूटी चालक मनदीप सिंह (24) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी बदवाड़ा पंचायत कुटवासी स्कूटी लेकर फतेहपुर की तरफ जा रहा था।
फतेहपुर के नजदीक गनोड़ (सुनेट) स्थान पर सामने से आ रही एक पिकअप (एचपी 55ए 5107) के साथ टकर हो गई और स्कूटी सवार मनदीप सिंह नीचे गिर गया।
स्थानीय लोगों द्वारा उसे तुरंत सिविल अस्पताल फतेहपुर पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।थाना प्रभारी पवन गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं, पिकअप चालक विक्रम पुत्र सुभाष निवासी छत्र जोगियां के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।