ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर क्षेत्र की राजकीय उच्च पाठशाला बाघनी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष विशाल चंबियाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के मुख्याध्यापक अजय गुप्ता ने की। समारोह में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी।
स्कूल के मुख्याध्याप ने स्कूल की गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने स्कूल के लिए अतिरिक्त कमरों की मांग सहित स्कूल में पेश आने वाली कुछ समस्याओं को मुख्यातिथि के समक्ष रखा।
मुख्यातिथि विशाल चंबियाल ने स्कूल के लिए 2 कमरों का निर्माण करवाने की घोषणा की तथा विभागीय अधिकारियों को स्कूल के अंदर सफेदे के दो पेड़ों व स्कूल के अंदर बिजली की तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्कूल के छात्रों की प्रस्तुतियां देखकर इस बात का आभास हुआ कि प्रतिभा किसी भी मंच की मोहताज नहीं है। उन्होंने स्कूल के अध्यापकों व बच्चों के अभिभावकों से आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों को जिस चीज में रुचि है, उसमें बच्चे को तराशने में मदद करें, तांकि बच्चे उसी दिशा में अपना भविष्य तलाश सकें।
इस अवसर पर विशाल चंबियाल ने स्कूल के मेधावी छात्रों सहित कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर इको टूरिज्म के निदेशक विक्रम सिंह पठानिया, ब्लड डोनर्ज क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया, पार्षद गौरव महाजन, दीपक पूरी, पंचायत प्रधान देव राज जरियाल आदि मौजूद थे।