ऋषि महाजन/जवाली। कांगड़ा जिला की विधानसभा जवाली के कोटला में देर रात फोरलेन कंपनी के क्वार्टर में आग लगने से अंदर सो रहे एक युवक की मौत हो गई। युवक के साथ रह रहे बाकी पांच कामगारों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार, थाना जवाली अंतर्गत कोटला में फोरलेन निर्माण कंपनी के क्वार्टर में देर रात अचानक आग लग गई। इस हादसे में 19 वर्षीय रोहित बरला निवासी बुड़नी, रांची झुलसने से जान गंवा बैठा, वहीं अन्य पांच कामगारों ने भागकर जान बचाई।
पठानकोट-मंडी फोरलेन निर्माण कंपनी ने कैहरना में अपने कामगारों के ठहरने के लिए क्वार्टर बनाए थे। आग लगने के तुरंत बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एएसपी नूरपुर धर्म चंद वर्मा ने इस हादसे की पुष्टि की और बताया कि जांच जारी है।