नेहरनाला क्षेत्र के पास काफी तंग है मार्ग
चंबा। हिमाचल में चंबा से चुवाड़ी वाया जोत सड़क मार्ग पर नेहरनाला क्षेत्र के पास बेहद तंग और संवेदनशील मार्ग पर डंगा लगाने की मांग जोर पकड़ रही है।
चुवाड़ी और चंबा क्षेत्र के लोगों के लिए यह मार्ग कम दूरी वाला है, लिहाजा काफी लोग इस सड़क मार्ग से सफर करते हैं।
जोत मार्ग का यह 30 मीटर हिस्सा बेहद संकीर्ण है, जिस वजह से किसी दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। मार्ग पर पर्यटकों, श्रद्धालुओं का ज्यादा आना जाना होता है, जिस वजह से अनहोनी की आशंका बनी रहती है।
स्थानीय लोगों कमल कुमार, प्रवीण शर्मा, बलविंदर सिंह, प्रदीप शर्मा, नरेंद्र ठाकुर और अजय सिंह का कहना है कि इस मार्ग से लंबे रूट की बसें कांगड़ा, शिमला और मंडी आदि के लिए चलती हैं।
इस मार्ग पर निजी वाहनों आवाजाही भी काफी होती है। पीडब्ल्यूडी ने कुछ हद तक मार्ग पर थोड़ा सा हिस्सा ब्लास्टिंग करके चौड़ा करने का प्रयास किया, पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा है।
कटिंग व ब्लास्टिंग से स्थिति बिगड़ सकती है, क्योंकि ऊपर पहाड़ी पर बड़े-बड़े पत्थर एक दूसरे पर टिके हुए हैं। उक्त लोगों ने जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी से उक्त क्षेत्र में डंगा लगवाने की मांग की है, ताकि सफर सुगम हो सके।