शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में सचिवालय में हो रही है। बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के अलावा अन्य सभी मंत्री मौजूद हैं।
बैठक में हाईकोर्ट की ओर से सीपीएस को लेकर दिए गए फैसले के अलावा कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में विधानसभा शीतकालीन सत्र की तारीख पर भी निर्णय लिया जा सकता है। विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने को फैसला हो सकता है।
इसके अलावा सरकार के दो साल पूरे होने पर भी कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श सरकार कर सकती है।
करुणामूलक आधार पर नियुक्ति देने के लिए नियमों में सुधार के मामले पर भी फैसला हो सकता है।
शिक्षकों की भर्ती राज्य चयन आयोग की बजाय शिक्षा बोर्ड से करवाने पर भी फैसला लिया जा सकता है।