ज्वालामुखी। जन्माष्टमी की पूर्व संध्या के अवसर पर आरएनटी पब्लिक हाई स्कूल रैंखा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अध्यापक एवं अध्यापक गण द्वारा राधा कृष्ण की पूजा के साथ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर स्कूल के मुख्य अध्यापक संजय कुमार ने बच्चों को संबोधित किया और सबके साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को खाद्य सामग्री भी बांटी गई। इस अवसर पर छोटी कक्षाओं के छात्र-छात्राएं राधा और कृष्ण का स्वरूप बनाकर स्कूल के प्रांगण में उपस्थित हुए जिनकी शोभा देखते ही बन रही थी।