शिमला। हिमाचल प्रदेश में सुस्त पड़े मानसून के बीच शनिवार दोपहर बाद राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार आज शाम तक शिमला, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी के कई क्षेत्रों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कल से यानी 25 और 26 अगस्त को मानसून कमजोर ही रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 27 अगस्त से मानसून सक्रिय होगा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ है।
औसत न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य रहे। आज न्यूनतम तापमान केलंग में 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं कल अधिकतम तापमान ऊना में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बीते 24 घंटे के दौरान नंगल डैम में 34.0 मिलीमीटर, पालमपुर में 26.3 मिलीमीटर, ऊना में 17.2 मिलीमीटर, शिमला के कोटखाई में 10.1 मिलीमीटर, धर्मशाला में 10.0 मिलीमीटर, मनाली में 8.0 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं, शिमला जिला के अलावा अन्य जिलों में अभी तक बरसात की बारिश सामान्य से कम दर्ज की गई है।