ऋषि महाजन/नूरपुर। परंपरा और उत्साह से भरपूर नूरपुर का ऐतिहासिक दशहरा और रामलीला महोत्सव इस बार भी भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन प्रतिवर्ष की तरह राजा साहिब दशहरा एवं रामलीला क्लब के तत्वावधान में होगा।
नूरपुर दशहरे की शुरुआत कभी राज परिवार ने की थी और तब से लेकर आज तक नगरवासी इसे पूरे समर्पण और आस्था के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।
महोत्सव की शुरुआत 22 सितंबर (प्रथम नवरात्र) से होगी और इसका समापन 2 अक्टूबर (विजयदशमी) को किया जाएगा। इन 11 दिनों के दौरान प्रतिदिन रामलीला मंचन, धार्मिक झांकियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनेंगे।
इस बार का मुख्य आकर्षण होगा नूरपुर शहर की भव्य सजावट, जिसे अयोध्या धाम की तरह रोशनी और अलंकरण से आलोकित किया जाएगा।
2 अक्टूबर को नूरपुर किला ग्राउंड में आयोजित होने वाले समापन कार्यक्रम में रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण के विशाल पुतलों का दहन किया जाएगा। इसके साथ ही भव्य आतिशबाज़ी इस ऐतिहासिक पर्व को और खास बनाएगी।
राजा साहिब दशहरा एवं रामलीला क्लब, नूरपुर के प्रधान गौरव महाजन ने सभी श्रद्धालुओं और नगरवासियों से इस ऐतिहासिक और सांस्कृतिक आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।