चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। मेडिकल कॉलेज के MBBS प्रशिक्षुओं की कार रावी नदी में जा गिरी।
इस हादसे में एक इंटर्न डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि एक महिला इंटर्न डॉक्टर लापता हो गई है। यह हादसा रविवार तड़के करीब 3 बजे चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर परेल घार के पास पेश आया।
जानकारी के अनुसार, पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के चार इंटर्न डॉक्टर एक स्विफ्ट कार में अपने घर की ओर जा रहे थे। अचानक परेल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और रावी नदी में समा गई।
हादसे में कार में सवार अखिलेश निवासी हमीरपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इशिका निवासी रोहडू, शिमला नदी के तेज बहाव में बह गई और लापता हो गई। इस दुर्घटना में दो अन्य इंटर्न डॉक्टर रिशांत मस्ताना निवासी शिमला और दिव्यांक निवासी सोलन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हे तुरंत मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अखिलेश के शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही, लापता इशिका की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जारही है।