हिमाचल : राशन कार्ड धारकों को राहत, E-KYC सत्यापन की लास्ट डेट बढ़ाई
ewn24news choice of himachal 08 Sep,2023 3:31 pm
शिमला। हिमाचल के उन राशन कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर है जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी सत्यापन (E-KYC Verification) नहीं करवाया है।
हिमाचल प्रदेश खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग ने राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी सत्यापन की अंतिम तिथि यानी लास्ट डेट बढ़ा दी है। किसी कारण केवाईसी नहीं करवा पाने वाले राशन कार्ड धारक अब 30 सितंबर तक इसे पूरा करवा सकते हैं।
इससे पहले विभाग ने ई-केवाईसी सत्यापन (E-KYC Verification) के लिए 31 अगस्त अंतिम तिथि तय की थी। विभाग ने स्पष्ट किया था कि निर्धारित अवधि के भीतर केवाईसी सत्यापन नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के राशन कार्ड बंद कर दिए जाएंगे और उन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ते राशन का लाभ भी नहीं मिलेगा।
पूरे प्रदेश में भारी बारिश के कारण 10 जुलाई से कई जगह सड़कें, पानी, बिजली और इंटरनेट की सुविधा बाधित रही। इस कारण कई उपभोक्ता ई-केवाईसी सत्यापन (E-KYC Verification) नहीं करवा पाए हैं। कोई भी उपभोक्ता राशन लेने से वंचित न रहे इसके लिए विभाग ने केवाईसी सत्यापन की अंतिम तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है।
विभाग ने यह भी कहा कि है कि 30 सितंबर तक केवाईसी सत्यापन नहीं होने पर संबंधित उपभोक्ता का राशन कार्ड बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि हिमाचल में 19 लाख से अधिक राशन कार्ड धारक हैं। आधार कार्ड और राशन कार्ड में दर्शाई उपभोक्ता की सूचना का आपस में मिलान करने के लिए ई-केवाईसी सत्यापन करवाया जा रहा है।
इससे पहले प्रदेश में कई जगह जाली राशन कार्ड भी सामने आए थे इसलिए भी केवाईसी सत्यापन आवश्यक किया गया है। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने कहा कि ई-केवाईसी करवाने से वंचित रहे राशनकार्ड धारक अब 30 सितंबर तक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।