कल नहीं होगी बहुतकनीकी सेमेस्टर परीक्षा, तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने की स्थगित
ewn24news choice of himachal 10 Jul,2023 1:15 am
भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखकर लिया फैसला
धर्मशाला। तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 10 जुलाई यानी सोमवार को होने वाली बहुतकनीकी सेमेस्टर परीक्षा स्थगित कर दी है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि सोमवार को प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के अलावा रिअपीयर होने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा होनी थी जिसे मौसम के तेवरों को देखकर अब स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की नई तिथि को निर्धारित करके विद्यार्थियों को सूचित कर दिया जाएगा।