कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में बेटे ने बाप की जान ले ली। बेटे ने किसी बात पर आपा खोते हुए पिता के पर डंडे से वार कर दिया, जिससे पिता की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि सुबह करीब सदर थाना कुल्लू में मामले की जानकारी मिली कि गांव देवधार पोस्ट ऑफिस न्योली में बेटे ने बाप का मर्डर कर दिया है। शिकायत मृतक की मां ने दर्ज करवाई।
शिकायत के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे ज्ञान चंद (55) की उनके बेटे जगदीप ठाकुर (33) की किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। इसी दौरान बेटे जगदीप ठाकुर ने आपा खोते हुए डंडे से ज्ञान चंद के सिर पर वार कर दिया। वार से ज्ञान चंद की मौत हो गई। आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया।
शिकायत मिलने के बाद कुल्लू सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। वहीं, आरोपी की तलाश को धरपकड़ तेज कर दी। दोपहर को आरोपी बेटे जगदीप ठाकुर को पकड़ने में सफलता हाथ लगी।
एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बहसबाजी के बाद बेटे ने पिता के सिर पर डंडे का वार कर उनकी जान ले ली। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।