ऋषि महाजन/जसूर। नूरपुर तहसील में चक्की नाला (जब्बर खड्ड) जसूर (बोड़) के समीप स्थित श्मशान घाट क्षेत्र में 14वीं वाहिनी, एनडीआरएफ द्वारा एक बचाव अभियान चलाया गया।
यहां लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ से उत्पन्न आपदा में एक जल शक्ति विभाग पंप हाउस ऑपरेटर पंप हाउस के अंदर ही फंस गया था।
लगातार हो रही बारिश के कारण खड्ड का जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया था, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई। एसडीएम नूरपुर द्वारा तत्काल सहायता के लिए एनडीआरएफ टीम से संपर्क किया गया, जिसके उपरांत रजनीश शर्मा, द्वितीय कमान 14वीं वाहिनी एनडीआरएफ के मार्गदर्शन में एनडीआरएफ टीम द्वारा बचाव अभियान प्रारंभ किया गया।
एनडीआरएफ की टीम द्वारा समय पर पहुंचकर सुरक्षित व कुशल तरीके से बचाव अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान सभी आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन किया गया। एनडीआरएफ द्वारा तत्परता एवं समर्पण के साथ चलाए गए इस अभियान में एक मानव जीवन को सुरक्षित बचाया गया।