हरिपुर। विद्युत उपमंडल हरिपुर के अंतर्गत 25 फरवरी को 11 केवी हरिपुर फीडर के जरूरी रखरखाव हेतु विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
अतः इसके अंतर्गत आने वाले गांव हरिपुर, गोखरू, भटेहड़ बासा, महेवा राहन, धनोटु आदि गांवों की बिजली सुबह 9 बजे से सायं कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।
निर्धारित तिथि को मौसम खराब रहा तो कार्य अगले दिवस किया जाएगा। यह जानकारी सहायक अभियंता अरविंद कुमार ने दी।