मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पहली बार 3 और 4 अप्रैल को जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। प्रतियोगिता 5 आईटीआई में आयोजित की जाएगी।
नोडल आईटीआई मंडी के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह बनयाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 18 व्यवसायों के टॉपर प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे।
आईटीआई ग्रेड ए मंडी में 8 ट्रेड की प्रतियोगिता होगी। इनमें वुड वर्क टेक्नीशियन, ड्राफ्ट्समैन सिविल, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक मोटर व्हीकल, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, स्विंग टेक्नोलॉजी, सर्वेयर और टर्नर ट्रेड शामिल हैं।
जोगिंदर नगर आईटीआई में ड्रेस मेकिंग, फिटर, प्लंबर और सर्फेस ऑर्नामेन्टेशन टेक्नीक्स के लिए प्रतियोगिता होगी। सुंदर नगर में कोपा, सोलर टेक्नीशियन और वेल्डर ट्रेड की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। पापलोग आईटीआई में मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक और बेसिक कॉस्मेटोलॉजी की प्रतियोगिता होगी। निहरी आईटीआई में फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी ट्रेड की प्रतियोगिता करवाई जाएगी।
प्रतियोगिता के विजेता प्रशिक्षणार्थियों को स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा। सफल प्रशिक्षणार्थियों के अनुदेशकों को भी प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।