ज्वालाजी : पीएमआईसी की बैठक में नाबार्ड की योजनाओं पर जगाई अलख
ewn24news choice of himachal 26 Oct,2023 12:33 am
डीडीएम हिमांशु साहू ने दी जानकारी
ज्वालाजी। सोशल वर्क एंड एनवायरनमेंट इन रूरल एरिया (सवेरा) संस्थान रैन्खा ज्वालाजी द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों के अवलोकन के लिए पीएमआईसी की बैठक ज्वालाजी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड धर्मशाला हिमांशु साहू ने की।
इस अवसर पर विभिन्न बैंकों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। संस्थान के निदेशक सुभाष चौहान ने उपस्थित अधिकारियों का इस बैठक में आने पर स्वागत व धन्यवाद किया। साथ ही संस्थान द्वारा अब तक किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड धर्मशाला हिमांशु साहू ने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 के तहत 'निवारक सतर्कता के लिए' तीन महीने का अभियान 16 अगस्त 2023 से 15 नवंबर 2023 तक केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा चलाया जा रहा है। इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड हिमांशु साहू ने PIDPI 2004 के बारे में विस्तार से चर्चा की व नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
बैठक में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक अधवाणी के शाखा प्रबंधक रविंद्र राणा, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक ज्वालाजी के उप प्रबंधक देवेंद्र कुमार, केनरा बैंक ज्वालाजी के शाखा प्रबंधक अंकेश कुमार व उप प्रबंधक रक्षपाल सिंह ने भी बैंकों की योजनाओं संबंधित जानकारी सांझी की व स्वयं सहायता समूहों व संयुक्त देयता समूहों को सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर समूहों के सदस्य भी उपस्थित रहे है।