ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला में नूरपुर उपमंडल में मठोली के पास एक व्यक्ति की देह आम के पेड़ से लटकी मिली है। देह के मिलने के बाद से इलाके में सनसनी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
मौके पर एक ऑटो नंबर PB 06AW 9328 खड़ा मिला पास ही एक शव पेड़ से लटका था। मृतक की पहचान राजकुमार (52) पुत्र सुरिंदर मोहन निवासी हाउस नंबर 242, मेला देवी स्कूल, न्यू बैंक कॉलोनी, नाग मंदिर, पठानकोट के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि राजकुमार शराब का आदी था और पिछले एक साल से बीमार चल रहा था। पुलिस जांच में सामने आया कि वह डिप्रेशन में था। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है उसने आत्महत्या की है। मौके पर किसी तरह की साजिश के सबूत नहीं मिले हैं।
पुलिस ने लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल नूरपुर में कराया जा रहा है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले में आगाम जांच कर रही है।