हिमाचल में नया स्कैम : बाहर पढ़ रहे बच्चों के नाम पर डरा धमका कर वसूल रहे पैसे
ewn24news choice of himachal 24 Apr,2024 10:58 pm
स्पीति में साइबर धोखाधड़ी गिरोह कर रहा ठगी
काजा। हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति के स्पीति क्षेत्र में लोगों को ठगने के लिए शातिरों ने नया पैंतरा अपनाया है। लोगों से उनके बच्चों के नाम पर पैसे ठगने की कोशिश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, स्पीति क्षेत्र में कुछ लोगों को अनजान नंबरों से फोन कॉल्स आ रहे हैं। जिला पुलिस ने फोन कॉल्स की पुष्टि की, जिससे पता चला है कि यह कॉल्स साइबर धोखाधड़ी गिरोह द्वारा किए जा रहे हैं।
जिला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के फोन कॉल्स आने पर बिना सोचे समझे साइबर ठगों को पैसे न भेजें।
जिला लाहौल एवं स्पीति पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि अज्ञात व्यक्तियों या कॉलर्स से आने वाले मनी ट्रांसफर अनुरोधों पर संवेदनशीलता बनाए रखें।
साइबर धोखाधड़ी से बचाव के लिए, हम सभी नागरिकों को सावधान रहने की आवश्यकता है। कृपया अनजान कॉलर्स से व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारियां कभी साझा न करें।
यदि आप ऐसे कॉल्स प्राप्त करते हैं तो तुरंत जिला पुलिस को सूचित करें। यदि किसी व्यक्ति द्वारा उक्त गिरोह को पैसे दिए गए हों तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।