राकेश चंदेल /बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश सरकार और क्रैक एकेडमी की साझेदारी में राज्य के मेधावी छात्रों के लिए ‘मेरे शहर के 100 रत्न’ स्कॉलरशिप प्रोग्राम लॉन्च किया गया है। इस पहल के तहत प्रदेशभर के 6,800 छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। बिलासपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में क्रैक एकेडमी की टीम ने जिले में इस योजना की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार इस योजना के तहत क्रैक एकेडमी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 100 छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान करेगी। इस योजना के लिए कुल 34 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। पारदर्शी चयन प्रक्रिया के तहत, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
टॉप 100 छात्रों को पूरी तरह मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। अगले 200 छात्रों को 75 फीसदी फीस छूट और इसके बाद के 500 छात्रों को फीस पर 50 फीसदी छूट मिलेगी। यह योजना केवल कोचिंग तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि क्रैक एकेडमी इन छात्रों को उनके लक्ष्य प्राप्त करने तक मार्गदर्शन देगी।
इस योजना की सफलता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार क्रैक एकेडमी को पूरा सहयोग देगी। एकेडमी टेस्ट पेपर तैयार करेगी, जबकि परीक्षा की निगरानी का कार्य शिक्षा विभाग करेगा।
इस स्कॉलरशिप योजना का पायलट प्रोजेक्ट सबसे पहले कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में लागू किया गया था। इस दौरान 50 स्कूलों के छात्रों ने इसमें भाग लिया और 220 चयनित छात्रों को मेरिट-आधारित कोचिंग दी जा रही है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्कॉलरशिप प्रोग्राम लॉन्च के दौरान कहा कि यह योजना मेधावी छात्रों के लिए लाभकारी साबित होगी और रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी। क्रैक एकेडमी 90 से अधिक कोचिंग सेंटर स्थापित करेगी, जिससे लगभग 5,000 लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा और अन्य अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी बनेंगे।