भटोली फकोरियां में किशोरियों को दी मासिक धर्म संबंधी जानकारी
ewn24news choice of himachal 01 Jun,2023 4:10 am
स्कूली छात्राओं के लिए रखी गई प्रतियोगिताएं
हरिपुर। निदेशालय महिला एवं बाल विकास के निर्देशानुसार बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा के सौजन्य से वृत हरिपुर के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भटोली फकोरियां में आज "वो दिन योजना" कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर आयुर्वेद विभाग की डॉ पल्लवी ने किशोरियों को मासिक धर्म व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी।
उन्होंने किशोरियों को इस मौके बरती जाने वाली सावधानियां व स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम पर स्कूली छात्राओं द्वारा क्विज कंपटीशन, पेंटिंग, स्लोगन व स्किट आदि कंपटीशन में हिस्सा लिया। इस दौरा प्रथम, द्वितीय व तृतीय छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके बाल विकास परियोजना परियोजना अधिकारी देहरा रवि कुमार, स्कूल प्रधानाचार्य कविता धीमान, एसए सुशील शर्मा, पर्यवेशिका वृत्त हरिपुर अनीता देवी, जूनियर असिस्टेंट सुषमा राणा, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सोनिया मेहरा तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भी उपस्थित रहे।