सूट-सलवार, बिंदी, चूड़ी पहनकर प्रेमिका के बदले पेपर देने पहुंचा युवक, ऐसे पकड़ा गया
ewn24news choice of himachal 16 Jan,2024 4:42 am
फरीदकोट। प्रेमी अपनी प्रेमिका से कुछ भी कर गुजरने के वादे तो खूब करते हैं। कुछ चांद-तारे तोड़ने के तो कुछ और बड़े-बड़े वादे करते हैं। प्यार में पड़े एक ऐसे ही प्रेमी ने तो हद कर दी जब वह अपनी प्रेमिका के लिए लड़की तक बन गया। यही नहीं वह उसके बदले में पेपर तक देने पहुंच गया लेकिन अफसोस धोखाधड़ी करते हुए ये आशिक पकड़ा गया।
मामला पंजाब के फरीदकोट का है। यहां पर एक प्रेमी अपनी प्रेमिका की जगह पेपर देने पहुंच गया। इसके लिए वह लड़की बनकर एग्जाम हॉल में गया था। सूट-सलवार, बिंदी, चूड़ी और नकली बाल लगाकर लड़के ने पूरी तरह लड़की का गेटअप लिया, लेकिन एक चूक से वो पकड़ा गया।
7 जनवरी को कोटकपूरा के डीएवी पब्लिक स्कूल में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने पैरा मेडिकल भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। फाजिल्का के रहने वाला अंग्रेज सिंह अपनी प्रेमिका की जगह परीक्षा देने पहुंच गया। प्रेमिका की तरह ही तैयार होकर वह पेपर देने पहुंचा इसलिए पहले तो किसी को उस पर शक नहीं हुआ और वह आराम से परीक्षा केंद्र में दाखिल हो गया।
चेकिंग के दौरान उसने वोटर आईडी और आधार कार्ड भी दिखाया जो कि फर्जी था। अंग्रेज सिंह पूरी प्लानिंग के साथ आया था। वह लड़की बनकर परीक्षा केंद्र में तैनात स्टाफ को तो धोखा दे सका पर उंगलियों का कुछ नहीं कर पाया और बायोमेट्रिक से पकड़ा गया। परीक्षा में तैनात स्टाफ ने जब उसकी उंगलियों के निशान बायोमेट्रिक डिवाइस पर लगाए तो सारा सच सामने आ गया।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लड़की का आवेदन भी रद्द कर दिया है।