सोलन : MCA व इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए नौकरी का मौका
ewn24news choice of himachal 08 Mar,2024 3:47 am
12 मार्च को होंगे कैंपस इंटरव्यू
सोलन-मैसर्ज़ मित्रा मेडिकल सर्विसेज परवाणु में 03 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 12 मार्च, 2024 को प्रातः 10.30 बजे उप रोजगार कार्यालय कसौली में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी।
संदीप ठाकुर ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता एमसीए (MCA) व इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग व आयु 21 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी आवेदक विभागीय पोर्टल EEMIs पर प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय नंबर 01792-227242, मोबाइल नंबर 70189-18595 तथा 70180-23273 पर संपर्क किया जा सकता है।