ऋषि महाजन/नूरपुर। राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में नारी स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण सप्ताह के उपलक्ष्य में प्रथम दिवस में नारी स्वास्थ्य और पोषण के ऊपर एक वक्तव्य का आयोजन किया गया। इसका आयोजन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में करवाया गया। इस अवसर पर नूरपुर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर शिवम महाजन ने नारियों के स्वास्थ्य, आहार एवं स्वच्छता के ऊपर जानकारी दी। कॉलेज की सह आचार्य सीमा ओहरी ने पुष्प गुच्छ भेंट करके उनको सम्मानित किया।
डॉक्टर शिवम महाजन ने अपने वक्तव्य में विशेष कर महाविद्यालय की बच्चियों को जागरुक करते हुए कहा कि आपको अपने जीवन को किस तरह से सही, स्वच्छ और पोषित रखना चाहिए। उन्होंने न केवल महाविद्यालय की छात्राओं को अपितु छात्रों को भी अपने जीवन को सही, स्वच्छ और सशक्त बनाने का आह्वान किया। सह आचार्य सीमा ओहरी ने जानकारी देते हुए बताया नारी दिवस के उपलक्ष में यह पूरा सप्ताह कार्यक्रम करवाए जाएंगे।
इसमें 4 मार्च को योग सत्र, 5 मार्च को स्वयं मजबूत-स्वस्थ मजबूत-एक सेल्फी प्वाइंट, 6 मार्च को हिमाचल परंपरा में निहित मनोरंजक खेल, 7 मार्च को महिला सशक्तिकरण विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, 8 मार्च को महिला सशक्तिकरण पर व्याख्यान एवं कविता पाठ और 9 मार्च को वॉकथॉन द्वारा नारीत्व की भावना का जश्न होगा।