Breaking News

  • मोहाली की कंपनी में नौकरी का मौका : ITI मंडी में 24 को इंटरव्यू
  • हिमाचल : इस दिन सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, पूरे प्रदेश में बिगड़ सकता है मौसम
  • अंबेडकर राष्ट्र की धरोहर, अपमान हरगिज नहीं करेंगे बर्दाश्त : चमन राही
  • कांगड़ा : सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 200 पदों पर भर्ती, 20 हजार तक सैलरी
  • हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चुने गए मनीष भगनाल
  • शीतकालीन सत्र : दूसरी बार विपक्ष का वाकआउट, सदन में नारेबाजी करते आए बाहर
  • बिलासपुर : बिना परमिट पिकअप में ले जा रहा था बरगद की लकड़ी, पुलिस ने पकड़ा
  • धर्मशाला : जल शक्ति विभाग आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर मुकेश अग्निहोत्री ने कही बड़ी बात-जानें
  • हिमाचल में 1865 संस्थान डिनोटिफाई, विपक्ष का हंगामा-किया वाकआउट
  • धर्मशाला : जयराम ठाकुर को वक्त देने पर जगत सिंह नेगी ने उठाया सवाल-हंगामा

हिमाचल : तीन नवनिर्वाचित विधायकों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

ewn24 news choice of himachal 22 Jul,2024 1:50 pm


    कांग्रेस के 40 जबकि भाजपा के हुए 28 सदस्य 


    शिमला। हिमाचल के तीन नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में कांगड़ा जिला की देहरा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर, नालागढ़ से बावा हरदीप सिंह और हमीरपुर से नवनिर्वाचित भाजपा सदस्य आशीष शर्मा शामिल हैं।

    हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार हुआ कि पति पत्नी विधानसभा में पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर देहरा से जीतकर विधानसभा पहुंचीं हैं। इसके साथ ही हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस के 40 जबकि भाजपा के 28 सदस्य हो गए हैं।


    IGMC में 600 स्टाफ नर्स व 43 ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट की तैनाती जल्द

     

    शपथ के बाद विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि तीनों नवनिर्वाचित सदस्य की आज शपथ हुई है। अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में विधानसभा के मानसून सत्र हो सकता हैं। कल से 9 के आलावा 26 नए सदस्यों की ट्रेनिंग रखी गई है। भाजपा के 9 सदस्यों पर विधानसभा में अनुशासनहीनता की कार्यवाही कर उन्होंने कहा कि ये विधानसभा का विषय है। सत्र के दौरान ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा।

    वहीं, देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर ने शपथ के बाद कहा कि ये उनकी नहीं बल्कि देहरा की जनता की शपथ है। 25 साल बाद कांग्रेस ने देहरा की सीट जीती है वह देहरा के विकास के लिए काम करेंगी।


    HPU Regional Centre खनियारा में प्रवेश की तिथि 25 जुलाई तक बढ़ाई



    हमीरपुर के भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने बताया कि डेढ़ साल में कांग्रेस सरकार ने हमीरपुर का कोई विकास नहीं करवाया और उनके ऊपर झूठे मुकदमे बनाए। अब उम्मीद है कि सरकार काम करेगी।

    शपथ ग्रहण समारोह के बाद कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह बावा ने नालागढ़ की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नालागढ़ का विकास करना मेरी प्राथमिकता है। कानून-व्यवस्था को सुधारा जाएगा, जो वादे जनता से किए गए हैं, उनको धरातल पर उतारने के लिए आज से ही कार्य शुरू किया जाएगा।


    ITI पास युवाओं को मौका : नौकरी के लिए 24 जुलाई को पहुंचें नैहरनपुखर  



    वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा ने जो षड्यंत्र रचा जिसका जवाब जनता ने दे दिया है। भाजपा को अब चुपचाप विपक्ष की भूमिका को निभाना चाहिए। भाजपा की कारगुजारियों के चलते हिमाचल में चार माह खराब हो गए।

    प्रदेश की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जय राम सरकार ने जो कर्ज लिया उसके ब्याज को चुकाने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के समय 20 हजार तो उनके डेढ़ साल के समय में 28 हजार रोजगार के अवसर सृजित किए गए हैं।


    पंचरुखी : दुनिया छोड़ गया फौजी, एक साल पहले ही हुई थी शादी 



    वहीं, विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष 25 से 28 हो गया जबकि कांग्रेस चालीस के आंकड़े को पार नहीं कर पाई। सुक्खू सरकार ने चुनाव में जमकर सत्ता का दुरुपयोग किया बावजूद इसके लोकसभा की एक सीट भी नहीं जीत पाए। आर्थिक स्थिति भाजपा ने नहीं बल्कि कांग्रेस सरकार ने बिगाड़ी है। भाजपा ने भी कांग्रेस के कर्ज के ब्याज को चुकाने के लिए कर्ज लिया था। 

    इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे।

    विधायकों के शपथ ग्रहण के साथ ही हिमाचल विधानसभा में एमएलए की संख्या करीब साढ़े चार महीने बाद फिर से 68 हो गई। इससे पहले तीनों विधायक ढोल-नगाड़ों के साथ विधानसभा पहुंचे। खासकर नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा के समर्थक काफी संख्या में विधानसभा पहुंचे। 


    हिमाचल : रेलवे गेटमैन के लिए 550 पदों पर भर्ती, भूतपूर्व सैनिक करें आवेदन   

    Job Alert : अप्रेंटिस व एसोसिएट्स के 100 पदों पर भर्ती, यहां होंगे इंटरव्यू   

    हिमाचल : तीन नवनिर्वाचित विधायकों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ  


Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather