फागू में हाटी कप क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, विजेता टीम को मिलेगा एक लाख रुपए इनाम
ewn24news choice of himachal 06 Jan,2024 4:56 am
उपविजेता टीम को दी जाएगी 51000 के साथ ट्रॉफी
फागू। सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के फागू में हाटी कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। देवठी मझगांव वार्ड से जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल ने प्रतियोगिता का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। यह क्रिकेट प्रतियोगिता अगले 25 दिन तक चलेगी।
इसमें 64 टीमें भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीतने वाली टीम को एक लाख रुपए के साथ चमचमाती ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 51000 के साथ ट्रॉफी दी जाएगी।
इस उपलक्ष में विनय भगनाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह हाटी कप प्रतियोगिता इस क्षेत्र में पहली बार करवाई जा रही है जो कि एक अविस्मरणीय पल है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ करके अपने वह आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतिस्पर्धाएं युवाओं को नशे और कुरीतियों से दूर रखने में अहम भूमिका निभाती हैं और उन्हें समाज में एक अच्छी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।
उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजकों को अपनी ऐच्छिक निधि से 11000 रुपए और मोढ में बन रहे शिरगुल महाराज जी के मंदिर के लिए जिला परिषद निधि से 100000 रुपए देने की घोषणा की।
इस उपलक्ष पर उनके साथ पच्छाद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष भगनाल, जिला युवा कांग्रेस के महासचिव प्रमोद ठाकुर, सचिन, विक्की, यतिन , अकी, राहुल इत्यादि लोग मौजूद रहे। (फागू)
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news