डिप्टी सीएम के निर्देश, सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका ढूंढो और अटल टनल पर लगाओ
ewn24news choice of himachal 06 Oct,2023 1:40 am
हिमाचली और लाहौली शैली के सौंदर्यकरण पर भी चर्चा
रोहतांग।डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अटल टनल रोहतांग का निरीक्षण किया। यह 10,000 फीट पर 9.2 किलोमीटर लंबाई वाली विश्व की सबसे ऊंचाई पर बनने वाली सबसे लंबी टनल है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने टनल में हो रहे पानी के रिसाव को रोकने के लिए बीआरओ के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली।
अटल टनल में हिमाचली और लाहौली शैली के सौंदर्यकरण पर भी चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों से अटल टनल पर सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका को ढूंढ कर लगाने की बात की। अधिकारियों ने इस संदर्भ में तुरंत पता लगाने का आश्वासन दिया।
हिमाचल प्रदेश के अंतिम छोर पर शिंकुला पास में ऐतिहासिक और सामरिक दृष्टि से एक और महत्वपूर्ण टनल का निर्माण प्रस्तावित है, जो विश्व की सबसे ऊंचाई पर स्थित होगी। देश व विशेषतौर पर हिमाचल प्रदेश को विश्व भर में यह सुरंग भी गौरवान्वित करेगी।