हिमाचल के CRPF हवलदार ने एके 47 से खुद को मारी गोली, दिवाली पर आए थे घर
ewn24news choice of himachal 28 Nov,2023 3:38 am
झारखंड में गुमला जिला की सिलम घाटी में थे तैनात
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला के सीआरपीएफ (CRPF ) हवलदार संजय कुमार ने झारखंड के गुमला जिला में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। CRPF हवलदार संजय कुमार ने गार्ड रूम में एके 47 से खुद को गोली मार ली।
संजय कुमार दिवाली पर 15 दिन की छुट्टी पर घर आया था। छुट्टी काटने के बाद 21 नवंबर को ड्यूटी पर रिपोर्ट की थी। बता दें कि संजय कुमार सीआरपीएफ 218 बटालियन में गुमला की सिलम घाटी में हवलदार के पद पर तैनात थे।
संजय कुमार मंडी जिला स्थित सुंदरनगर थाना क्षेत्र के नेहुल गांव के रहने वाले थे। 18 साल से सीआरपीएफ में सेवारत थे। संजय के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा व एक बेटी है।
सोमवार दोपहर करीब दो बजे के आसपास एके 47 को गार्ड रूम में लेकर गए और खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज से कैंप में सनसनी फैल गई। आवाज सुनकर अन्य जवान दौड़ कर मौके पर पहुंचे। गार्ड रूम में CRPF हवलदार संजय को मृत पाया।
मामले की सूचना सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। वहीं, लोकल पुलिस को भी सूचित किया। हवलदार संजय कुमार ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
शव को सीआरपीएफ कैंप में ही रखा गया था। CRPF हवलदार संजय के शव का गुमला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने पोस्टमार्टम किया। हवलदार संजय कुमार का शव कल यानी मंगलवार को पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है।