पहली नवंबर को बदलाव : LPG सिलेंडर के दाम बढ़े, दिल्ली में इन वाहनों की नो एंट्री
ewn24news choice of himachal 01 Nov,2023 6:19 pm
नई दिल्ली। पहली नवंबर को कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। 19 किलोग्राम के सिलेंडर के दाम में 103 रुपए बढ़ोतरी की है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी की कीमतों (LPG Price) में संशोधन करती हैं। बीते 30 अगस्त को 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की थी।
पर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
तेल दाम बढ़ोतरी के बाद 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर राजधानी दिल्ली में 1,833 रुपये में मिलेगा। पहले दाम 1731 रुपये थे। मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है। पहले 1684 रुपये का था। वहीं कोलकाता में 1943.00 रुपये में मिलेगा।
वहीं, एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला थम गया है।तीसरा बड़ा बदलाव जीएसटी (GST) से संबंधित है। 1 नवंबर 2023 से 100 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा का कारोबार करने वाले कारोबारियों को 30 दिनों के भीतर ई-चालान पोर्टल पर जीएसटी चालान (GST Challan) अपलोड करने का ऐलान किया था, ये नियम कारोबारियों पर आज से लागू हो गया है।इक्विटी के डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रैंजैक्शंस पर शुल्क भी बढ़ गया है।
बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए Delhi-NCR में एक नवंबर से BS-3 और BS-4 डीजल बसों की एंट्री पर बैन किया गया है।