भुंतर। पुलिस थाना भुंतर की टीम ने गुरुवार को पंजाब निवासी दो युवकों को पकड़ा है जिनके पास से पुलिस ने हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना भुंतर की टीम ने 29 जनवरी 2026 को गश्त के दौरान बड़ा भूईन लिंक सड़क समीप फोरलेन में गुरवेन्द्र (22 वर्ष) पुत्र शमशेर सिंह निवासी गांव उगराहण डाकघर संगरूर तहसील सुनाम जिला संगरूर पंजाब और हरमन सिंह (22 वर्ष) पुत्र तरसेम सिंह गांव संगतपूरा डाकघर लहरा तहसील लहरगंगा जिला संगरूर पंजाब के कब्जे से 29 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।
इस संदर्भ में उक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 व 29 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामद नशे की खरीद फरोख्त का पता लगाया जा रहा है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।