बद्दी : सोड़ी खड्ड पर बना पुल क्षतिग्रस्त, नालागढ़-स्वारघाट NH-105 पर आवाजाही बंद
ewn24news choice of himachal 22 Apr,2024 10:41 pm
बद्दी। नालागढ़-स्वारघाट NH-105 पर महादेव के नजदीक सोड़ी खड्ड पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण NHAI द्वारा सभी प्रकार के वाहनों के लिए आवाजाही को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। (बद्दी)
बद्दी पुलिस ने ये जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। बद्दी पुलिस ने अपील की है कि नालागढ़ से स्वारघाट की तरफ जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्ग वाया दभोटा-रत्योड़-पन्जेहरा का प्रयोग करें।