धर्मशाला। कांगड़ा जिला से एक दुखद खबर आ रही है। पानी के तेज बहाव में कुछ मजदूरों के बहने का समाचार है। अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है।
पर बताया जा रहा है कि  हाइड्रल प्रोजेक्ट, सोकणी दा कोट (खनियारा), धर्मशाला में मनूनी खड्ड में भारी बारिश के चलते पानी का बहाव अचानक बढ़ने से कुछ मजदूर बहे हैं।
ये सभी खड्ड किनारे बने शेड में रह रहे थे।उधर, इस समाचार के बीच नेचर पूल खनियारा में दो शव बरामद हुए हैं।