शिमला। हिमाचल प्रदेश में फिर मौसम ने करवट बदली है। सुबह से कांगड़ा सहित कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने दोपहर डेढ़ बजे का तत्कालिक पूर्वानुमान (Current Forecast) जारी किया है। इसकी वैधता शाम 4 बजकर 30 मिनट तक है।
तत्कालिक पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन घंटे में शिमला शहर और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा/बर्फबारी की संभावना है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बर्फबारी की संभावना है।
चंबा, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में भी हल्की बर्फबारी का अनुमान है। ऊना, शिमला, हमीरपुर, बिलासपुर और सोलन जिलों में अलग-अलग स्थानों पर और चंबा, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों के शेष हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।