मझीण। ज्वालामुखी उपमंडल के तहत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझीण में गुरूवार को ग्रेट हिमालयन ईको क्लब के स्वयंसेवी विद्यार्थियों ने स्वच्छता पखवाड़ा मनाया। विद्यार्थियों ने विद्यालय में स्वच्छता अभियान चला कर कैंपस को संवारा।
साथ ही ईको क्लब के स्वयंसेवियों ने मझीण बाजार में स्वच्छता पखवाड़े के तहत जागरूकता रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया।
इसके अलावा छात्रों ने स्कूल कैंपस की सुदंरता को निखारने के लिए अभियान चलाया। इसमें खेल मैदान की सफाई, ईको क्लब बगीचे में फूल-पौधा के आसपास घास व कुड़ा-कचरे को इकट्ठा कर ठिकाने लगाया।
विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता के तहत हाथों को अच्छे साफ करना, नाखून समय-समय पर काटना और स्वच्छ पेयजल के लिए प्राकृतिक स्रोतों की साफ-सफाई के विषय में अवगत करवाया गया। साथ ही विद्यार्थियों को बिजली के अनावश्यक उपयोग न करने के बारे में भी जागरूक किया गया।
ईको क्लब के प्रभारी विपन कुमार टीजीटी मेडिकल ने बताया कि स्वच्छता का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। स्वच्छता के फायदे व नुकसान के बारे में भी विस्तार रूप से बताया गया। इस अभियान में ईको क्लब के सभी स्वयंसेवियों ने भाग लिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर भी मौजूद रहे।