चंबा। हिमाचल प्रदेश के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा के सम्मेलन हॉल में इंफेक्शन कंट्रोल कमेटी चंबा (एआईसी) पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा के प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता ने की। साथ में एमएस चम्बा डॉ. जालम भारद्वाज भी मौजूद रहे।
इस कार्यशाला में फाइड इंडिया के डॉ संजय कुमार सिन्हा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला में पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल इंफेक्शन कंट्रोल कमेटी चंबा के सभी सदस्य व सुपरवाइजरी स्टाफ, लॉन्ड्री, सेंटरी और बायोवेस्ट वालों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण बताया गया कि किस तरह रोगियों को और उनके साथ आए लोगों को इंफेक्शन से फैलने से बचाया जा सकता है और बीमारी को फैलने से कम किया जा सकता है। इस मौके पर पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा के प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण होने चाहिए, ताकि आम लोगों को भी इस तरह की जानकारी हासिल हो सके कि किस तरह हम लोग रोगी के इंफेक्शन को फैलने से कम कर सके और अपने आसपास बीमारियों को कम कर सके।
इस मौके पर डॉ. उमर जलाली नोडल ऑफिसर एटीईपी, डॉ. सोनम नेगी, डॉ. श्वेता सेठी, डॉ. रजनी थापर, डॉ. विशाल महाजन, सरला कुमारी नर्सिग अधीक्षक, मैट्रन, वार्ड सिस्टर, नर्सिंग ऑफिसर, सीनियर लैब टेक्नीशियन सहित लोग मौजूद रहे।