कांगड़ा। क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र कांगड़ा स्थित छेब में मेडिकल ऑफिसर्स की ट्रेनिंग आयोजित की गई। यह ट्रेनिंग राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नई दिशा केंद्र के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी। प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 जुलाई से 5 जुलाई 2025 तक आयोजित किया गया।
इस ट्रेनिंग में विभिन्न विषयों को कवर किया गया। इसमें नॉन कम्युनिकेबल डिजीज, सब्सटेंस मिसयूज़ और डीएडिक्शन, नई दिशा केंद्र गाइडलाइंस, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, मेंटल हेल्थ वेलबीइंग, रिपोर्टिंग फॉर्मेट्स और एफएचसी एप, एडोलेसेंट फ्रेंडली अप्रोच, सेक्सुअल और रिप्रोडक्टिव हेल्थ ड्यूरिंग एडोलेसेंस, प्रीवेंशन एंड रिड्रेसल ऑफ इंजरीज एंड वायलेंस, न्यूट्रिशन एंड एनीमिया इन एडोलेसेंस, सेफ यूज ऑफ इंटरनेट गैजेट्स और सोशल मीडिया आदि विषय शामिल रहे।
प्रधानाचार्य डॉक्टर विवेक करौल ने बताया कि इस ट्रेनिंग का उद्देश्य मेडिकल ऑफिसर्स की कार्यक्षमता में बढ़ोतरी करना है, जिससे आम जनता और मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें।