ऋषि महाजन/नूरपुर। श्री गौरी गणेश लंगर समिति काथल का दल सोमवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ मणिमहेश यात्रा के लिए रवाना हुआ।
यह दल चंबा-भरमौर मार्ग के कलसूही में आयोजित होने वाले चौथे वार्षिक लंगर में 15 दिन तक आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन सेवा प्रदान करेगा।
काथल से रवाना होने से पूर्व सैकड़ों युवाओं की टोली ने क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की और गंगथ स्थित ऐतिहासिक श्री बाबा क्यालू जी महाराज के मंदिर में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। डोल-नगाड़ों की थाप और बाबा भोलेनाथ के जयकारों से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो उठा।
समिति सदस्य पंकज क्लोत्रा ने बताया कि समिति पिछले चार वर्ष से कलसूही में मणिमहेश यात्रा के दौरान लंगर का आयोजन करती आ रही है, जिसमें नूरपुर क्षेत्र के दानी सज्जन बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं।
इस बार भी लगभग 100 क्विंटल राशन सामग्री के साथ दिन-रात यात्रियों की सेवा की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे मणिमहेश यात्रा के दौरान लंगर स्थल पर पहुंचकर सेवा का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर समिति सदस्य मोनू पठानिया, रमन चिब, अनिल पठानिया, उमेश चिब, संदीप चिब, सोनू पठानिया, गौरी चिब सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।