कोटखाई। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के कोटखाई उपमंडल में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। रावला क्यार लिंक रोड पर बघैडी के समीप एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की जान गई है।
जानकारी के अनुसार, रावला क्यार लिंक रोड पर बघैडी के पास अचानक चालक का बैलेंस बिगड़ गया और कार (HP99-0390) खाई में जा गिरी।
कार में तीन लोग सवार थे। दो लोगों की मौके पर ही जान चली गई, वहीं एक घायल युवती ने सिविल अस्पताल कोटखाई ले जाते समय रास्ते में ही भी दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान प्रमोद पुत्र हीरु राम निवासी गांव बड़ोन और शालू पुत्री प्रमोद निवासी गांव बड़ोन शामिल हैं, जबकि तीसरे व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई।
इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।