अमरप्रीत सिंह/सोलन। हिमाचल के सोलन-राजगढ़ रोड पर जटोली के नजदीक हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस का स्टीयरिंग फ्री हो गया। बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई।
बता दें कि बस सोलन से पुलवाहल जा रही थी। राजगढ़ रोड पर जटोली के नजदीक पहुंचने पर अचानक से इस बस की टाई रॉड एंड टूट गई, जिसके कारण बस पहाड़ी की तरफ टकरा गई। गनीमत यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। जिस समय इस बस का स्टीयरिंग फ्री हुआ, उस समय इसके टायर पहाड़ी की तरफ घूमे हुए थे और बस पहाड़ी से टकराई।
एचआरटीसी के आरएम सुरेंद्र राजपूत ने बताया कि जटोली के नजदीक टाई रॉड एंड टूटने के कारण सोलन से पुलवाहल बस पहाड़ी से टकराई है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। बस में 43 सवारियां मौजूद थी।