सोलन। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया खबर है। मैसर्ज एसआईएस लिमिटेड आरटीए हमीरपुर में सिक्योरटी सुपरवाइजर व सिक्योरटी गार्ड के 50 रिक्त पदों की भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू 06 अगस्त, 2025 को उप रोजगार कार्यालय कसौली में होंगे।
इंटरव्यू सुबह 10 बजकर 30 मिनट से आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।
जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं तथा विशिष्ट शारीरिक मापदंड में ऊंचाई 168 सेमी, वज़न 52-95 किलोग्राम व आयु 19 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी आवेदक विभागीय पोर्टल EEMIS में प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल EEMIS पर कैंडिडेट लॉगइन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपने रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी अनिवार्य प्रमाण पत्र व दस्तावेज सहित उप रोज़गार कार्यालय कसौली में 06 अगस्त, 2025 को प्रातः 10:30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई भी यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01792-227242 तथा मोबाइल नम्बर 89883-00600 पर संपर्क किया जा सकता है।