राकेश चंदेल/बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैनादेवी जी में श्रावण अष्टमी मेला 25 जुलाई से 5 अगस्त तक होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन व मंदिर ट्रस्ट ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीसी बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में मेले की तैयारियों को लेकर बचत भवन में समीक्षा बैठक हुई।
श्रद्धालुओं के लिए 24×7 स्वास्थ्य सुविधा मुहैया होंगी। इसके लिए 6 स्थाई और 6 अस्थाई हेल्थ केयर सेंटर स्थापित होंगे। मंदिर क्षेत्र में CCTV और क्राउड एनालिटिक्स कैमरों से निगरानी होगी। मेले को 9 सेक्टर में बांटा जाएगा। इनमें 18 सेक्टर अधिकारी नियुक्त होंगे।
भीड़ नियंत्रण के लिए वेटिंग एरिया में 1500 श्रद्धालु एक साथ बैठ सकेंगे। कोहनी मोड़ से एचआरटीसी (HRTC) की शटल सेवा शुरू करने पर विचार किया गया।
लंगर के लिए केवल एसओपी (SOP) पूरा करने वालों को ही अनुमति मिलेगी। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। सफाई और ग्रीन मेले पर विशेष फोकस होगा। बायोडिग्रेडेबल उत्पादों का उपयोग अनिवार्य होगा।पीने के पानी, स्ट्रीट लाइट, विद्युत व ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है।