रेखा चंदेल/झंडूत्ता। शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, झंडूत्ता के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय एवं ज़िला बिलासपुर का नाम गौरवान्वित किया। विद्यार्थियों ने ग्रुप सॉन्ग तथा शास्त्रीय संगीत वर्गों में भाग लेकर सराहनीय प्रस्तुति दी।
शास्त्रीय संगीत वर्ग में सत्य महाजन ने राग यमन पर मनमोहक ख़याल प्रस्तुत किया, जिनका साथ अक्षज शर्मा ने तबला पर तथा समर ठाकुर ने हारमोनियम पर बखूबी निभाया।
लोकसंगीत वर्ग में साहिल महाजन ने बिलासपुरी लोकगीत “चल मेरी जिंदे नई दुनिया बसाणी” का भावपूर्ण गायन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस गीत के माध्यम से उन्होंने बिलासपुर के जलमग्न होने की करुण कथा को भावनात्मक रूप से प्रस्तुत किया, जिसने सभी को भाव-विभोर कर दिया। समर ठाकुर ने हारमोनियम पर तथा अक्षज शर्मा ने ढोलक वादन में उत्कृष्ट संगति दी।
ग्रुप सॉन्ग में विद्यालय के 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने संगीत अध्यापक संजय दत्त ठाकुर द्वारा रचित प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत कर सम्पूर्ण सभागार को सृजन और नव निर्माण के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय लौटने पर सम्पूर्ण स्टाफ सदस्यों एवं प्रबंधन ने विद्यार्थियों और संगीत अध्यापक का भव्य स्वागत कर उन्हें हार्दिक बधाई दी। संगीत अध्यापक संजय दत्त ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, और वे भविष्य में उन्हें और भी ऊँचे अवसरों के लिए तैयार करते रहेंगे।
विद्यालय की प्राचार्या महोदया ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों एवं संगीत विभाग को शुभकामनाएँ दीं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
विद्यालय के एमडी पंकज चंदेल ने भी विद्यार्थियों एवं पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी और कहा कि शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में मंच प्रदान करने के लिए निरंतर कार्यरत है।
गौरतलब है कि अंडर-14 वर्ग में संगीत प्रतियोगिताएं राज्य स्तरीय स्तर तक ही आयोजित की जाती हैं और इस स्तर तक पहुंचकर शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, झंडूत्ता के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय और जिले का मान बढ़ाया।
|