Breaking News

  • पंडोह डैम में बढ़ा जलस्तर : किसी भी समय छोड़ा जा सकता है पानी
  • मंडी : सुंदरनगर जा रहे बाइक सवार गाड़ी से टकराए, एक युवक की गई जान
  • हिमाचल की बेटी क्रिकेटर रेणुका ठाकुर को दी जाएगी एक करोड़ की सम्मान राशि
  • दुकान की सीमा से बाहर न रखें सामान, जसूर पहुंचे डीएसपी नूरपुर-दिए ये निर्देश
  • बीटेक और ITI युवाओं के लिए रोजगार का मौका : हमीरपुर में 10 नवंबर को इंटरव्यू
  • राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहल की छात्राओं ने जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में मारी बाजी
  • कांगड़ा : कच्छियारी बाई पास फोरलेन पर चिट्टे के साथ पकड़ा नशा तस्कर
  • कंडवाल चरस मामला : जवाली का कुख्यात तस्कर शुभकर्ण चंडीगढ़ से गिरफ्तार
  • पच्छाद में मुख्यमंत्री की विशाल जनसभा जल्द, किए जाएंगे करोड़ों के लोकार्पण व शिलान्यास
  • बैजनाथ हत्या मामला : शादीशुदा महिला के साथ था अफेयर, पति ने ले ली जान

शिमला : 190 अवैध गैस सिलेंडर जब्त, चार एजेंसियां फर्जी तरीके से कर रही आपूर्ति

ewn24 news choice of himachal 07 Sep,2025 7:52 pm


    15 दिन में दूसरी बार पकड़ी अवैध गैस सिलेंडर की आपूर्ति


    शिमला।
    जिला दंडाधिकारी अनुपम कश्यप को शहर में अवैध सिलेंडर की आपूर्ति होने की एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद जिला दंडाधिकारी ने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पंकज शर्मा की अध्यक्षता में टीम गठित की। टीम ने 190 सिलेंडर और एक वाहन जब्त कर लिया है।

    जिला दण्डाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त होते ही अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा को निरीक्षण के लिए भेजा गया।

    इनके साथ डीएसपी संदीप शर्मा, जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के इन्स्पेक्टर सुनील वर्मा, पुलिस कांस्टेबल  ऋषिराज और पुलिस कांस्टेबल अभिषेक सहित भट्ठाकुफ़र  में नाका लगाया।

    इस दौरान UP 80 FT 3282 ट्रक को रोका गया। इसमें सिलेंडर की खेप का रही थी। चालक ने बताया कि  ये ट्रक कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम लिमिटेड इंडिया कंपनी की है। ट्रक में 60 सिलेंडर (19.2 KG प्रति) भरे हुए पाए गए। जबकि 130 सिलेंडर खाली पाए गए। ये खेप  गुड़वापिंड सकलापुरा रोड़ मोहाली पंजाब से लाई गई थीं।

    इनकी डिलीवरी शिमला शहर के चार स्थानों पर करनी थी। इसमें  हिमालयन गैस एजेंसी शोघी, इशिता गैस एजेंसी टूटू से 6 किलोमीटर आगे, कपरेट एजेंसियां संजौली और  हिमालयन गैस एजेंसी कुफरी में सिलेंडर की आपूर्ति करनी थी।

    यहां हुई सिलेंडर की आपूर्ति

    हिमालयन गैस एजेंसी शोघी को भरे हुए 40 सिलेंडर दिए और 40 ही खाली सिलेंडर लिए। हर सिलेंडर 21 किलोग्राम प्रति का था। इसके बाद इशिता गैस एजेंसी से 6 किलोमीटर दूर (17 किलोग्राम प्रति) 35 सिलेंडर और 15 सिलेंडर (21 किलोग्राम प्रति) दिए। इतने ही खाली सिलेंडर इनसे वापस लिए गए।

    कप रेट गैस एजेंसी से  32 सिलेंडर ( 19.2किलोग्राम)  और 7 सिलेंडर (21 किलोग्राम प्रति) और एक सिलेंडर दस किलोग्राम का दिया। इतनी ही संख्या में खाली सिलेंडर इनसे लिए गए। गाड़ी में 60 सिलेंडर भरे हुए पाए गए जोकि 19.2 किलोग्राम प्रति सिलेंडर था। इनकी आपूर्ति कुफरी में करनी थी। लेकिन प्रशासन की टीम ने पहले ही नाके पर सिलेंडर को जब्त कर लिया।

    चारों गैस एजेंसी फर्जी

    मामले की जांच करते हुए पाया गया कि जिन चार गैस एजेंसियों  का हवाला चालक ने प्रशासन की टीम को मौके पर दिया है । ये सभी चारों गैस एजेंसियों के पास जिला प्रशासन की ओर से  एक्सक्लूसिव सर्टिफिकेट जारी ही नहीं हुआ था। मौके पर जो बिल प्रस्तुत किए है उनमें एक्सक्लूसिव सर्टिफिकेट का नंबर नहीं लिखा है।

    ऐसे में अब मोहाली गैस एजेंसी भी जांच के दायरे में आ गई है। इस कंपनी ने चार शिमला की एजेंसियों को बिना एक्सक्लूसिव सर्टिफिकेट के गैस आपूर्ति कैसे भेज दी है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    बीते माह 361 सिलेंडर किए थे जब्त

    26 अगस्त 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध सिलेंडर से भरे 3 वाहन और लगभग 361 अवैध सिलेंडर एसजेवीएन कार्यालय शनान के समीप गैस एजेंसी कार्यालय से जब्त किए। इस मामले अभी जांच चल रही है।

    मामले में की जा रही सख्त कार्रवाई-जिला दंडाधिकारी

    जिला दण्डाधिकारी अनुपम कश्यप ने बताया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है। यह सिलेंडर चार गैस एजेंसी के माध्यम से शहर में आपूर्ति की जा रही है।  मौके पर कोई भी ठोस दस्तावेज पेश ही नहीं किया  जो बिल मिले है उनमें  एजेंसी के एक्सक्लूसिव सर्टिफिकेट का जिक्र ही नहीं है।

    उन्होंने कहा कि यह आम लोगों की सुरक्षा से जुड़ा बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है इसलिए इस प्रकार से जन सुविधाओं से संबंधित कार्यों में लगे लोगों को सभी प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है अन्यथा उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

    उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है और इसी प्रकार आगे भी अवैध रूप से चल रहे ऐसे व्यवसायों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 



Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather