बैजनाथ। जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत बैजनाथ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने 29 साल के एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना बैजनाथ की टीम ने गश्त के दौरान रिंकु कुमार (29) पुत्र स्व. ज्ञान चंद निवासी वार्ड नंबर-1, पडल रोड़ बैजनाथ, डा. व तह बैजनाथ जिला कांगड़ा के कब्जे से 5.90 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उपरोक्त अभियोग में आगामी पुलिस कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।
भविष्य में भी जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। जिला कांगड़ा पुलिस जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का साथ दें और अपने क्षेत्र को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें।