ज्वालाजी। रविंदर नाथ टैगोर पब्लिक हाई स्कूल रैंखा में सोमवार को कविता कथा वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
कविता वाचन प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में यूकेजी कक्षा की कश्वी द्वितीय कक्षा की इशानी एवं छठी कक्षा की कृतिका ने प्रथम स्थान हासिल किया। अर्षिता, आयुषी एवं आस्था दूसरे स्थान पर रहे। दिव्यांश, मनदीप एवं अभिनव ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कथा वाचन प्रतियोगिता में पांचवीं कक्षा की आराध्या धीमान, नवमी कक्षा की आरुषि ने पहला स्थान हासिल किया तथा पांचवी की याशिका एवं आठवीं की उर्वी द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि पांचवी की रिया और दसवीं के अक्षत ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर स्कूल का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा। मुख्याध्यापिका अनिता कुमारी ने छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया तथा सभी छात्रों को संबोधित भी किया।
उन्होंने सभी छात्रों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा अध्यापकों के प्रयासों की सराहना की । उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।