मुंबई। महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ है। NCP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को ले जा रहा एक विमान बारामती में हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में अजित पवार सहित कुल पांच लोगों की जान गई है। बुधवार सुबह महाराष्ट्र के बारामती में लैंड के वक्त प्लेन क्रैश की घटना हुई। एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने इस विमान हादसे की जांच शुरू कर दी है।
अजित पवार चुनाव प्रचार के लिए बारामती जा रहे थे। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि विमान ने क्रैश लैंडिंग की या कोई तकनीकी खराबी चलते ये हादसा हुआ है। घटना के बाद प्राइवेट चार्टर विमान पूरी तरह से जल गया है। अजित पवार से जुड़े प्लेन क्रैश हादसे में युवा पायलट शांभवी पाठक की भी मौत हो गई।
अजित पवार के प्लेन के क्रैश होने के पीछे अभी कोई आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बारामती एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम थी। वहां नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं है, जिसकी वजह से कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी में भी फ्लाइट्स लैंड नहीं कर सकी। ऐसे में अजित पवार के जेट 800 की कम विजिबिलिटी में लैंड करने की कोशिश की और जेट क्रैश हो गया।
कहा गया है कि क्रैश की वजह से शव पहचान में नहीं आ रहे थे, उन्हें कपड़ों वगैरह से पहचानना पड़ा। एनसीपी के मुखिया शरद पवार बारामती पहुंचे और उस अस्पताल में गए जहां, उनके भतीजे अजित पवार का शव रखा गया है।
बारामती में अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए हैं, जहां एनसीपी नेता अजीत पवार की विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी। मौके पर अजित पवार के चाचा शरद पवार, सुप्रिया सुले और उनकी फैमिली के कई लोग पहुंचे हैं। मौके पर पहुंचने के बाद सभी लोग बेहद इमोशनल नजर आए।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का कल बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। अजित पवार के पार्थिव शरीर को आज शाम 5:00 बजे से अंतिम दर्शन के लिए बारामती में उनके आवास पर रखा जाएगा। यहीं पर लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देंगे। अंतिम यात्रा कल सुबह 9:00 बजे शुरू होगी। अंतिम संस्कार और अंत्येष्टि सुबह 11:00 बजे बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में संपन्न की जाएगी।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार को भावुक श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने 'X' पर पोस्ट में लिखा, 'दादा अब हमारे बीच नहीं रहे। मेरे प्रिय मित्र और सहयोगी, जन-जन से गहरा जुड़ाव रखने वाले जननेता, उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार का विमान हादसे में निधन हो गया। यह समाचार अत्यंत चौंकाने वाला और हृदयविदारक है।
मैं स्तब्ध हूं। इस पीड़ा को शब्दों में व्यक्त करना मेरे लिए संभव नहीं है। मैंने एक विशाल हृदय वाले, साहसी मित्र को खो दिया है। यह मेरे लिए एक दुखद और व्यक्तिगत क्षति है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। प्रिय दादा को मैं अपनी विनम्र और हृदय की गहराइयों से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके पूरे परिवार और एनसीपी परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इस दुःख और कठिन समय में हम सभी उनके साथ खड़े हैं। इस दुर्घटना में चार अन्य लोगों की भी जान गई है। उनके परिवारों के प्रति भी मेरी हार्दिक संवेदनाएं। हम उनके साथ हैं। मैंने अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और बारामती जा रहा हूं। ॐ शांति।'
अजित पवार की याद में बारामती में एक स्मारक का निर्माण किया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह उनके पैतृक गांव काटेवाड़ी, बारामती में किया जाएगा। आज शाम से उनके पार्थिव शरीर को विद्या प्रतिष्ठान के मैदान में रखा जाएगा ताकि आम जनता उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सके।
महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई मंत्री बारामती पहुंचे हैं। वे विद्या प्रतिष्ठान मैदान में अजित पवार के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और अंतिम दर्शन करेंगे।