ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर के नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और सफलता हासिल हुई है। बुधवार को पुलिस थाना फतेहपुर के तहत खटियाड़ में नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को पकड़ा गया है। इन युवकों के पास से पुलिस ने चिट्टा बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार अभय पठानिया पुत्र अजय सिंह और रोहित सिंह पुत्र रछपाल सिंह, दोनों निवासी गांव मिनता व डॉ. नरनूँह, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा को पुलिस ने खटियाड़ में नाकाबंदी के दौरान पकड़ा। दोनों की तलाशी लेने पर इनके पास से 8.14 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ पुलिस थाना फतेहपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25, 29-61-85 के तहत अभियोग संख्या 70/25 दिनांक 23 जुलाई 2025 को दर्ज किया गया है।
मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिला पुलिस अधिकारी अशोक रतन नूरपुर ने कहा है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।